राजस्थान राज्य को जल्द मिलेंगे 9 IAS Officer, Rajasthan IAS Officer Posting Update- राजस्थान में जल्द ही नए IAS Officers की Posting की जाएगी, Training Process पूरी होने वाली है, लगभग 9 उम्मीदवारों को राजस्थान का कैडर दिया गया है, राज्य में 100 आईएएस अफसरों की कमी है।
UPSC Civil Service Exam पास कर चुके, उम्मीदवारों की इन दिनों ट्रेनिंग के अंतिम दिन चल रहे हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन नवनियुक्त ऑफिसर को उनके कैडर के अनुसार विभिन्न राज्यों तथा केंद्र में अलग-अलग पदों पर तैनाती मिलेगी। इसी कड़ी में राजस्थान राज्य में 9 IAS Officer को विभिन्न विभागों में तैनाती मिलने जा रही है। हालांकि अभी राज्य में लगभग 100 IAS Officers की कमी है। चलिए इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस मामले के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देती है ।
किन को मिला है, राजस्थान कैडर।
बताया जा रहा है कि लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान मे Training प्राप्त करने वाले लगभग 9 उम्मीदवारों को राजस्थान का कैडर दिया गया है। जिनमें यक्ष चौधरी, प्रीतम कुमार, अंशु प्रिया, यशार्थ शेखर, दिव्यांश सिंह, सक्षम गोयल, श्रद्धा गोम, मोहित कासनिया, भाईसारे शुभम अशोक शामिल है। इन उम्मीदवारों को Rajasthan Cadre दिया गया है।
Sarkari Job & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे
अब इन नवनियुक्त आईएएस ऑफिसर को Assistant Collector या इसके समकक्ष पदों पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि इनकी नियुक्ति के बाद भी राजस्थान राज्य में IAS Officer की कमी मौजूद रहेगी। क्योंकि अभी भी राज्य में 100 आईएएस अफसरों की कमी है।

अभी राजस्थान में 251 IAS Officer काम कर रहे हैं ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान राज्य में अभी 313 पद IAS Officer के लिए स्वीकृत है, जिनमें से लगभग 251 पदों पर ही राज्य में IAS Officers काम कर रहे हैं। जिनमें से लगभग 30 ऑफिसर तो RAS तथा अन्य राज्य की सेवाओं से प्रोन्नत किए गए हैं। जबकि लगभग 29 आईएएस ऑफिसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के रूप में बुलाए गए हैं।
MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022
PM Gati Shakti Yojana 2022
साथ ही कुछ आईएएस अफसर Foreign में आगे की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं। वैसे अगर देखा जाए, तो राजस्थान की आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान राज्य में 365 IAS Officer का कैडर सुनिश्चित होना चाहिए। क्योंकि कम ऑफिसर होने की वजह से राज्य में मौजूद अफसरों पर ही ज्यादा काम का भार पड़ रहा है। राज्य में एक ही IAS Officer कई सारे पद संभाल रहा है।
राज्य के 30 से अधिक IAS Officers केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर।
- केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के लगभग 30 IAS Officer को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है। राज्य में पहले से ही आईएएस अफसर की कमी है, लेकिन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने से ओर ज्यादा आईएएस ऑफिसर की कमी हो गई है।
- Rajasthan Government द्वारा समय-समय पर केंद्र सरकार को बताया गया है, कि राज्य में आईएएस ऑफिसर की कमी के कारण प्रशासनिक कामों में काफी बाधा आ रही है। इसलिए जल्द से जल्द केंद्र सरकार राज्य का Cadre Review करें।
- हालांकि राज्य में आईएस अफसरों की कमी के चलते Delhi में विभिन्न राज्यों के कार्मिक सचिवों की बैठक भी हुई थी। जिसमें कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने Rajasthan State का पक्ष सबके सामने रखा था।
- उन्होंने कहा कि राज्य में आईएएस ऑफिसर की कमी की वजह से प्रशासनिक बधाइयां रही है। केंद्र सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं दे रही है। इन Officer की कमी के कारण राज्य के आम लोगों का काफी नुकसान हो रहा है, क्योंकि एक IAS Officer सारे काम नहीं कर सकता है।
- देश तथा राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में भी इसी वजह से देरी हो रही है। राज्य में मौजूद IAS Officers पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है, जिससे Administrative तथा विभागीय काम काफी अव्यवस्थित हो रहा है।