Post Office Gram Suraksha Yojana में 50 रूपये के निवेश पर 35 लाख रूपये मिलेंगे, अगर आप भारतीय डाक में अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हो तो ग्राम सुरक्षा योजना अच्छा लाभ देगी, आप ग्राम सुरक्षा योजना में रोज मात्र 50 रूपये जमा करे और बदले में 35 लाख रूपये पाए, यहाँ से देखे पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी |
आजकल लोग अपने आने वाले कल को बेहतर करने मे लगे रहते है, इसी वजह से बचत करते रहते है ताकि बचत का पैसा भविष्य मे काम आ सके। लोगो के निवेश पर शानदार रिटर्न देने के लिए ही Post Office Department एक नई योजना लेकर आया है। आज हम आपको जिस योजना के बारे में बताने वाले हैं, उसका नाम Post Office Gram Suraksha Yojana 2022 है।
ग्राम सुरक्षा योजना मे आप रोज 50 रूपये के निवेश पर 35 लाख रूपये का Returns प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी बेहतर रिटर्नस पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि Post Office Gram Suraksha Yojana का लाभ कैसे मिलेगा और किस प्रकार से उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे । चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं ।
Sarkari Job & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे
MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022-
Gram Suraksha Yojana 2022 क्या है ?
- ग्राम सुरक्षा योजना मुख्यता गांव के लोगों के लिए शुरू की गई निवेश योजना है। अगर आप 19 वर्ष से 55 वर्ष के बीच है, तो आप Gram Suraksha Yojana में भाग ले सकते हैं।
- आपके द्वारा प्रतिदिन ₹50 जमा करने, यानी महीने के 1500 रूपये कुछ सालों तक जमा करने पर आपको एक साथ 35 लाख रुपए मिल जाएंगे l लेकिन यह राशि आपको 80 वर्ष की आयु होने पर ही मिलेगी।
- मान लीजिए अगर Gram Suraksha Yojana 2022 में शामिल व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उस व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को कुछ Terms And Condition के साथ यह राशि दी जाएगी।
- इसलिए यह योजना काफी अच्छी है, जिसमें निवेशक को लंबे समय बाद काफी अच्छा Return मिलता है।

Post Office Gram Suraksha Yojana 2022 Overview
योजना | ग्राम सुरक्षा योजना 2022 |
योजना से संबंधित विभाग | पोस्ट ऑफिस |
योजना के लाभार्थी | देश के सभी ग्रामीण वासी |
कितना बोनस मिलेगा | 1000 रूपये |
न्यूनतम निवेश | 10,000 रूपये |
अधिकतम निवेश | 10,00,000 रूपये |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/rpli.aspx |
Gram Suraksha Yojana 2022 Eligibility
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ Eligibility निर्धारित की गई है। जिसके बारे में आइए जानते हैं।
- इस योजना में आवेदन करने वाले Candidates की न्यूनतम आयु 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
Post Office Gram Suraksha Yojana 2022 Benefits
ग्राम सुरक्षा योजना में आवेदन करने के बाद आपको बहुत सारे लाभ होने वाले हैं। यह इन सभी Benefits को विस्तार से जानते हैं।
- Gram Suraksha Yojana 2022 मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ज्यादा Returns प्राप्त होता है।
- इस योजना में आप अपनी Installment का भुगतान महीने या हर 3 महीने या 6 महीने या साल के आधार पर कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार Gram Suraksha Yojana में 10,000 से लेकर ₹10 lakh रुपए तक निवेश कर सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति इस Yojana में 10 लाख रुपए वाली ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम मे निवेश करता है, तो उसको हर महीने 1515 रुपए का भुगतान करना होगा। तब जाकर उसको 55 साल बाद 31.60 लाख रुपए मिलेंगे।
- वहीं अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपए वाली Gram Suraksha Yojana मे 58 वर्षों के लिए निवेश करता है, तो उसको 1463 रूपये प्रतिमाह और 60 साल के लिए 1411 रुपए प्रतिमाह Premium के रूप में देने होंगे।
- 58 साल तक जमा करने पर 33.40 लाख रुपए दिए जाएंगे। वही 60 साल तक जमा करने पर 34.60 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- Gram Suraksha Yojana में निदेशक को यह राशि तभी दी जाएगी, जब वह 80 वर्ष की आयु का हो जाएगा। अगर इस दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके Nominee को यह राशि दी जाएगी।
- आवेदक चाहे तो इस Scheme को बीच में छोड़ भी सकता है, लेकिन उसको कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा।
- इस Yojana को छोड़ने के लिए कम से कम 3 साल जरूर होने चाहिए।
- निवेशक को अपने Premium के भुगतान के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 दिन का समय दिया जाएगा, जिसके बाद निवेशक को भुगतान करना ही होगा।
- Gram Suraksha Yojana की सबसे खास बात यह है कि गांव क्षेत्र के सभी मजदूर और ग्रामीण महिलाएं आसानी से योजना में आवेदन कर सकती हैं।
- ग्राम सुरक्षा योजना में आवेदन करने वाले को life Insurance Cover भी दिया जाता है। इसलिए आपको अलग से लाइफ इंश्योरेंस नहीं करवाना चाहिए।
- Gram Suraksha scheme मे आपको बोनस भी दिया जाता है।
- Policy मे आवेदन करने के 4 साल बाद आप लोन ले सकते हैं। साथ ही यदि आपके द्वारा कभी तय की गई राशि में Premium का भुगतान नहीं हो पाता है, तो आप फिर से भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
How To Apply For Gram Suraksha Yojana
Post office Gram Suraksha Yojana apply online करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दि Process को अपनाना होगा। जिसके द्वारा आप आसानी से ग्राम सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को पोस्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Official website के होम पेज पर सबसे पहले आपको ग्राम सुरक्षा योजना या Rural Postal Life Insurance के बारे में विस्तार से पढ़ लेना चाहिए।
- पूरी जानकारी पढ़ लेने के बाद आपको Postal Life Insurance पर क्लिक करना होगा।
- Click करने के बाद आप New Window में पहुंचेंगे, वहां पर आपको Purchase a Policy वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
- जिसके बाद आपको Quote वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Click करते ही आपका ग्राम सुरक्षा योजना के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आपसे मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल एड्रेस, पिन कोड इत्यादि व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी।
- यह सब जानकारी भरने के बाद Get Quote पर क्लिक करना होगा।
- Quote मिलने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस से Proposal Number लेने के लिए इंतजार करना होगा।
- जब आपको Proposal Number मिल जाएगा, तब जाकर आप ऑनलाइन ही पेमेंट कर सकेंगे।
- आप अपनी सुविधा के अनुसार पॉलिसी में amount को चुन सकते हैं, पेमेंट करने के बाद आपको अपने सभी अनिवार्य डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।
- सारी जानकारियां भरने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस से आपके नंबर तथा ईमेल आईडी पर confirmation message आएगा।
- Confirmation Message से आपको पता चलेगा कि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या नहीं।
- इस प्रकार आप Post Office Gram Suraksha Yojana 2022 के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
How To Apply Offline For Gram Suraksha Yojana 2022
- ग्राम सुरक्षा योजना के लिए Offline आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट विभाग में जाना होगा। जहां पर आपको ग्राम सुरक्षा योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म को Office से मांगना होगा।
- Application Form मिल जाने के बाद आपको उसको अच्छे से भरना है।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको Form के साथ मांगे गए Important Documents को भी लगाना होगा।
- भरे गए संपूर्ण आवेदन पत्र के साथ आपको निर्धारित की गई, आवेदन राशि भी देनी होगी। जिसके बाद Post Office आपके आवेदन पत्र पर विचार करेगा।
- अगर आप इस योजना के दायरे में होंगे, तो आपको Gram Suraksha Yojana 2022 में शामिल कर लिया जाएगा।