IAS Artika Shukla Motivational Story-एमडी की पढ़ाई बीच में छोड़ UPSC में 4th रैंक हासिल की |

IAS Artika Shukla Motivational Story

IAS Artika Shukla Motivational Story,IAS Artika Shukla ने UPSC की तैयारी के लिए MD की पढ़ाई को बीच सत्र में छोड़ा, IAS Artika Shukla ने UPSC IAS परीक्षा में 4th रैंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया, यहाँ से जाने IAS Artika Shukla से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी |

आज के समय में कंपटीशन काफी ज्यादा हो गया है । आपने बहुत सारे ऐसे छात्र देखे होंगे, जो काफी अच्छा कोर्स या डिग्री हासिल तो कर लेते हैं लेकिन वह अपना फ्यूचर किसी अन्य फील्ड में बनाते हैं ।

आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान से मिनाले वाले हैं, जिन्होंने पढ़ाई तो किसी और फील्ड में की थी, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई से अलग हटकर कुछ बनने की ठानी । आज हम आपको IAS Artika Shukla के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्तिका शुक्ला ने अपनी एमडी की पढ़ाई छोड़ दी, जोकि MBBS Course के बाद करना काफी जरूरी होता है।

Sarkari Job & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे

उनका सपना आईएएस ऑफिसर बनने का था, जिसके लिए IAS Officer बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी। अर्तिका शुक्ला की कड़ी मेहनत ने ही इनको IAS में 4th Rank दिलाई। आइए आज की पोस्ट में अर्तिका शुक्ला की सक्सेस स्टोरी के बारे में जानते हैं, कि कैसे इन्होंने बिना कोचिंग के IAS मे 4th रैंक हासिल की।

IAS Artika Shukla‘s Family

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से है । इनके पिता का नाम बृजेश शुक्ला है, जो कि पेशे से डॉक्टर हैं। जबकि इनकी मां लीना शुक्ला Housewife है। अर्तिका शुक्ला के दो भाई हैं । इनके दोनों भाई भी UPSC की परीक्षा पास कर चुके हैं।

IAS Artika Shukla Motivational Story

IAS Artika Shukla‘s Education

अर्तिका शुक्ला बचपन से ही होनहार थी। इसी वजह से उनके माता-पिता ने उनको पढ़ाई के लिए दिल्ली भेज दिया। इनकी शुरुआती शिक्षा Saint John School से हुई। स्कूल में वह टॉपर स्टूडेंट में शामिल थी। इसलिए उनके पिता ने अर्तिका शुक्ला को डॉक्टर बनाने की सोची। उन्होंने अपने पिता की बात मानते हुए, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री प्राप्त की।

उसके बाद उन्होंने MD Course के लिए SGPGI मे एडमिशन लिया। लेकिन उनके बड़े भाई ने उनको यूपीएससी आईएएस की परीक्षा तैयारी करने का सुझाव दिया। दोनों भाइयों की प्रतिष्ठित नौकरी को देखते हुए, उन्होंने भी IAS Officer बनने की ठानी। यानी यहां से उनका यूपीएससी का सफर शुरू हुआ।

UPSC Journey of Artika Shukla

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हुए, अर्तिका शुक्ला ने कोई कोचिंग क्लास नहीं ली। उनको IAS बनाने में उनके दोनों भाइयों ने काफी मदद की। इसी वजह से उन्होंने पहले प्रयास में 2015 की यूपीएससी परीक्षा पास की। उनको UPSC में चौथी रैंक मिली थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने 1 साल बहुत कड़ी मेहनत की थी।

Artika Shukla Husband

यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद, अर्तिका शुक्ला मसूरी में आईएएस की Training करने गई। उनकी ट्रेनिंग के दौरान ही ओर भी चयनित उम्मीदवार आईएएस की ट्रेनिंग पर गए थे। वहीं पर दिल्ली के जसमीत सिंह संधू, जिनकी आईएएस परीक्षा में तीसरी रैंक थी, उनसे उनको love हो गया। जिसके बाद दिसंबर 2017 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।

टीना डाबी की दोस्त है, आर्तिका शुक्ला।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस साल Tina Dabi  ने आईएएस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी, उसी साल ही अर्तिका शुक्ला ने IAS Exam में चौथी रैंक हासिल की। दोनों ने साथ में ही आईएएस ट्रेनिंग की है। दोनों काफी अच्छी Friend भी हैं।

Artika Shukla की Preparation Strategy क्या रही?

अर्तिका शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कभी भी Coaching नहीं की। उनको आईएस बनाने का पूरा मार्गदर्शन उनके बड़े भाई से मिला, जो कि खुद IRS के पद पर हैं। चलिए जानते हैं कि अर्तिका शुक्ला ने अपनी तैयारी कैसे की थी।

  •  Artika Shukla  ने बताया कि सबसे पहली बाधा आईएएस प्रारंभिक परीक्षा है, जिसके लिए उन्होंने सभी बड़े बड़े इंस्टिट्यूट के Test Paper ले लिए। उनकी दिन-रात प्रैक्टिस की। क्योंकि प्रैक्टिस सेट से हमें पेपर के लेवल का पता चलता है, क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
  • Practice Set के पेपर को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करने चाहिए। जो प्रश्न गलत हो जाए, उनको अलग से एक कॉपी में लिख लेना चाहिए।
  • फिर उन प्रश्न को Detail मे अपने नोट्स या ऑनलाइन से पढ़ना चाहिए।
  • यूपीएससी मेंस की परीक्षा के लिए Essay काफी महत्वपूर्ण होता है। इससे आपकी सोच का पता चलता है। आर्तिका शुक्ला का मानना है, कि निबंध के लिए आप रोज लिखने की Practice डालिए।
  • रोज कुछ ना कुछ लिखिए। साथ में किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के Quotes  भी निबंध में लिख देने से, काफी अच्छा हो जाता है। इसलिए अलग से एक कॉपी Quotes की बना लीजिए।
  • आपको प्रत्येक टॉपिक के लिए अपने खुद के नोट्स बनाने होंगे। जो आपकी भाषा में होने चाहिए, जो आपको समझ आ सके।
  • बुक्स खोलकर Notes मत बनाए, बल्कि अपनी समझ के अनुसार नोट्स बनाये।
  • यूपीएससी मेंस की तैयारी करते समय आप को आजकल समाज देश और वैश्विक स्तर पर क्या हो रहा है, सब पता चल जाएगा।
  • इसके बाद हर Topic पर आपकी समझ विकसित हो जाएगी, आपका इंटरव्यू काफी अच्छा जाएगा। क्योंकि यूपीएससी के इंटरव्यू में आपकी समझ और सोच की परीक्षा ली जाती है।

Artika Shukla Marksheet

अर्तिका शुक्ला ने 2015 की UPSC Civil Service Exam मे 2025 नम्बर मे से 1000 नंबर प्राप्त किए। आइए उनकी पूरी मार्कशीट को देखते हैं।

Essay139
General studies 188
General studies 296
General studies 3112
General studies 4106
Optional subject 1144
Optional subject 2142
Personality Test173

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *