One Nation One Ration Card के जरिए देश के हर नागरिक को मिलेगा लाभ, मोदी सरकार द्वारा देश में One Nation One Ration Card की शुरुआत की गई, One Nation One Ration Card के तहत देश के प्रत्येक परिवार को लाभ दिया जाएगा, One Nation One Ration Card से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देखे |
सरकार के द्वारा राशन कार्ड के जरिए हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है । देश के हर नागरिक को राशन मिल सके, इसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड की शुरुआत की गई है । देश के हर नागरिक के लिए One Nation One Ration Card Yojana काफी फायदेमंद होगी l
One Nation One Ration Card भारतीय सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत किसी भी क्षेत्र का नागरिक अपने राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी कोने में मौजूद PDS Ration की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।
Sarkari Job & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे
वन नेशन वन राशन कार्ड कि घोषणा स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान द्वारा की गई। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको One Nation One Ration Card Scheme से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि आपको भी इस योजना का लाभ मिल सके ।
One Nation One Ration Card क्या है?
दरअसल देश का जो गरीब तबका है, उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए One Nation One Ration Card की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत देश के 23 राज्यों के 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

बता दें कि PDS YOJANA के 83% लाभार्थी इस योजना से जोड़े जाएंगे। देश के किसी भी कोने में मौजूद नागरिक अपने Ration Card के माध्यम से नजदीकी पीडीएस की दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकता है।
MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022
PM Gati Shakti Yojana 2022
One Nation One Ration Card Overview
योजना का नाम | वन नेशन वन राशन कार्ड |
किसने लांच की | केंद्रीय सरकार |
योजना की घोषणा | सर्वगीय पूर्व केंद्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान |
लाभार्थी | देश के अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक |
योजाना की समय सीमा | 2030 |
उद्देश्य | किसी भी कोने से सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करवाना |
नोडल एजेंसी | भारतीय खाद्य निगम |
Application की प्रक्रिया | सरकार द्वारा चयन किए जाएंगे |
https://www.nic.in/infographs_post/one-nation-one-ration-card/ |
One Nation One Ration Card का उद्देश्य
- One Nation One Ration Card के तहत देश में फर्जी राशन कार्ड रोकने में हेल्प मिलेगी।
- यदि आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य जाते है, तो One Nation One Ration Card के तहत आपको अपने हिस्से का राशन लेने में कोई समस्यां नहीं आएगी।
- One Nation One Ration Card का लाभ सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों को होगा, जो रोजगार की खोज में निरंतर एक जगह से दूसरी जगह पलायन करते रहते है। इन मजदूरों को पूरी Food Security मिलेगी।
One Nation One Ration Card Key Points
- One Nation One Ration Card की मदद से कम कीमत में खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं ,चावल, दाल आदि प्रवासी नागरिकों को मुहैया कराए जाएंगे।
- One Nation One Ration Card के तहत देश के किसी भी कोने में मौजूद कोई भी व्यक्ति पास की Ration Shop से अपना राशन ले सकता है l
- सभी राशन कार्ड होल्डर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- One Nation One Ration Card को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शुरू किया गया है,इस योजना के तहत देश की 5.25 लाख राशन की दुकान शामिल है।
- इस योजना के तहत Biometric System के जरिए लाभार्थियों को राशन मुहैया कराया जाता है।
- वही जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है या फिर कोई दिव्यांग है, उनके यहां राशन की Home Delivery की जाती है।
- One Nation One Ration Card के सफलतापूर्वक चलाने हेतु सरकार द्वारा मेरा राशन ऐप launch भी किया गया है।
One Nation One Ration Card के तहत आवेदन कैसे करे?
- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का फायदा उठाने के लिए देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को किसी तरह की Online या Offline आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
- देश के सभी राज्य और केंद्र सरकार खुद मौजूदा आंकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड Aadhar Card से लिंक करेगी ।
- जिसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत आंकड़ों को उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस Process के तहत जो भी व्यक्ति One Nation One Ration Card के लिए पात्र होगा, वह देश के किसी भी कौने से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकेंगे।
One Nation One Ration Card Yojana के तहत की चयन प्रक्रिया
Ration Card को सभी राज्य सरकार द्वारा दो तरह से जारी किया जाता है। जिसमें पहला APL Ration Card है । इसमें दूसरा BPL Ration Card है l यहां एपीएल राशन कार्ड का मतलब Above पॉवर्टी लाइन राशन कार्ड है। वही बीपीएल राशन कार्ड Below Poverty Line राशन कार्ड है।
यह दोनों ही कार्ड आय के आधार पर दिए जाते हैं। One Nation One Ration Card के तहत दिए जाने वाले राशन कार्ड का चयन भी इसी प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। आइए जानते हैं APL Category और BPL Category में कौन आते हैं l
APL Ration Card- इस Category के तहत उन लोगों को रखा जाता है, जो गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं। उन्हीं लोगों को APL Ration Card दिया जाता है। अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है, तो एपीएल राशन कार्ड के लिए आपको आवेदन करना होगा।
BPL Ration Card- इस Category के तहत देश के वह लोग आते हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को BPL Ration Card दिए जाते हैं।
One Nation One Ration Card State Wise List
Aadhar Ration Card Linking केंद्रीय सरकार द्वारा भी शुरु की जा रही है। वहीं अब आधार उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत One Nation One Ration Card लागू करने वाले राज्यों की सूची Official Website पर उपलब्ध कराई जा रही है। अब आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से राज्य में यह योजना मान्य होगी।
इन सभी राज्यों की सूची को आप Public Distribution System(PDS) पोर्टल पर देख सकते है। आइए जानते हैं, राज्यों की सूची कैसे देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली (IMPDS) की Official Website पर जाना होगा, जहां आपके सामने Homepage खुलेगा।
- इस होम पेज पर आपके सामने सभी राज्यों की सूची उपलब्ध हो जाएगी।
One Nation One Ration Card Mobile App
वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत सरकार द्वारा एक Mera Ration Mobile App भी लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से जो कोई भी व्यक्ति काम की तलाश में दूसरे राज्य गए हैं, वह आसानी से Ration प्राप्त कर सकेंगे। इसकी कुछ विशेषताएं इस प्रकार है।
- इस App की मदद से नजदीकी राशन की दुकान का पता लग जाएगा।
- Beneficiary इस Application की मदद से खाद्यान पात्रता से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
- इस App की मदद से हाल ही में हुए लेनदेन से संबंधित सभी जानकारी लाभार्थियों को मिल जाएगी।
- साथ ही आप अपने सुझाव और प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।
- बता दें कि लाभार्थी द्वारा आवेदन पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों language में भरा जा सकेगा।
Mera Ration Mobile App Download करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा।
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार पर आपको Mera Ration App दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक List खुल जाएगी l
- इस list में सबसे ऊपर वाले Option पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको एप को Install करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस Option पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, मेरा राशन मोबाइल एप आपके फोन में Download हो जाएगा।
Ration Card को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Unique Identification Authority of India (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Home Page खुल जाएगा।
- Home Page पर आपको Start Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको अपना एड्रेस दर्ज करना होगा।
- अब आपको Ration Card Benefit के विकल्प पर क्लिक करना होगा l जिसके बाद आपको आपके Aadhar Card का नंबर, राशन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा।
- आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर ओटीपी आएगा l
- इस OTP को आपको बॉक्स में दर्ज कर सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन के सामने Process Complete का Message आ जाएगा।
- इस तरह से आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
One Nation One Ration Card Toll-free Number
देश के किसी भी व्यक्ति को One Nation One Ration Card के तहत कोई Problem का सामना करना पड़ रहा है और वह उसको लेकर Complaint दर्ज कराना चाहते हैं, तो उनके लिए केंद्र सरकार द्वारा Toll Free Number जारी किया गया है, जो कि 14445 है।
इस टोल फ्री नंबर पर वन नेशन कार्ड सुविधा का उपभोग करने वाले Ration Card Holder संपर्क कर अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हैं, साथ ही समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।