Chhattisgarh Balwadi Yojana से बच्चों को मिलेगा लाभ-यहाँ से जानिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी |

Chhattisgarh Balwadi Yojana

Chhattisgarh Balwadi Yojana से बच्चों को मिलेगा लाभ, छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना नई शिक्षा नीति के अनुसार बनाई गई,बालवाड़ी योजना का मुख्य उद्देश खेल-खेल में बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करना, यहाँ से जानिए Chhattisgarh Balwadi Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी |

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है । वैसे तो सरकार के द्वारा हर क्षेत्र से संबंधित योजना शुरू की गई है, लेकिन आज हम आपको जिस योजना के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम Chhattisgarh Balwadi Yojana है ‌। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर यानि 5 सिंतबर को राज्य में Chhattisgarh Balwadi Yojana 2022 का शुभारंभ किया।

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना नई शिक्षा नीति के अनुसार बनाई गई है। जिसका शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ी बालवाड़ी योजना का मुख्य उद्देश खेल-खेल में बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करना है।

Sarkari Job & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको CG Balwadi Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे l पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना क्या है, इस योजना से बच्चों को किस प्रकार लाभ मिलने वाला है l चलिए एक-एक करके पूरी जानकारी जानते हैं ।

What Is Chhattisgarh Balwadi Yojana 2022  

  • 5 सितंबर यानी कि शिक्षक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में बालवाड़ी योजना की शुरुआत की है। बालवाड़ी  योजना की शुरुआत शिक्षा विभाग द्वारा 5 से 6 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए की गई है।
  • Chhattisgarh Balwadi Yojana की थीम जाबो बालवाड़ी बढ़ावो शिक्षा की गाड़ी है। छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के तहत 5 से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों को पढ़ाई के लिए खेल-खेल में सीखने और समझने की क्षमता को विकसित किया जाएगा।
  • CG Balwadi Yojana के तहत बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें स्कूल के माहौल के लिए भी तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत बच्चों के लिए हर बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अतिरिक्त संबंध में प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक को भी रखा जाएगा।
  • इस योजना के तहत निजी सहायक शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा । उसे हर महीने ₹500 अतिरिक्त मानदेय भी दिया जाएगा।

Chhattisgarh Balwadi Yojana 2022 Overview

Chhattisgarh Balwadi Yojana
योजना का नामछत्तीसगढ़ बालवाड़ी  योजना
 साल2020
लाभार्थीराज्य के बच्चें
योजाना की शुरुआत की गई5 सितंबर 2022
उद्देश्यबच्चों में मानसिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक एवं संज्ञानात्मक विकास करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट 

CG Balwadi Yojana 2022 के लिए पात्रता

UP Widow Pension Scheme

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2022

Post Office Gram Suraksha Yojana

One Nation One Ration Card 
  • इस योजाना के लिए पात्र केवल छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चें ही होंगे।
  • इस योजाना का लाभ लेने वाले बच्चों की उम्र 5 से 6 साल तक ही होनी चाहिए।
  • CG Balwadi Yojana में बच्चों को बालवाड़ी के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • इसके साथ ही स्कूल के माहौल के लिए भी उन्हें तैयार किया जाएगा।
  • इस साल छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के तहत 5173 बालवाड़ी शुरू की गई हैं।
  • इसके साथ ही आने वाले सालों में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बालवाड़ी खोली जाएंगी।

Chhattisgarh Balwadi Yojana Objective

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में बालवाड़ी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि राज्य के 5 से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चे खेल खेल में अपनी सीखने और समझने की क्षमता को मानसिक, सामाजिक, संज्ञाआत्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से विकसित कर सकें।
  • इस योजना के तहत Pre Primary की पढ़ाई के लिए बच्चों को तैयार किया जाएगा। किसी भी मनुष्य का मस्तिष्क का 85% विकास उसके बचपन में ही शुरू हो जाता है। योजना को लागू करने से बच्चों के मानसिक विकास पर भी काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा ।
  • बच्चे जो बचपन में सीखते हैं, वही चीजे उनको आने वाले भविष्य में मदद करती है। बचपन में सीखी हुई चीज ही वह स्कूल में और आगे के जीवन में सहायता देती है। इस योजना के जरिए सभी बच्चों को काफी लाभ मिलेगा ।
  • बता दें कि 6536 आंगनवाड़ी केंद्रों में से 5103 आंगनबाड़ियों को बालवाड़ी में बदला गया है।

शैक्षणिक वर्ष 2022  देश में Chhattisgarh Balwadi Yojana से 68000 बच्चों को लाभ मिलेगा l

  • छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के तहत सरकार द्वारा 68000 बच्चों को लाभ मिलेगा। सरकार ने बच्चों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए फर्नीचर, रंग रोगन, खेल सामग्री के लिए लगभग 1 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
  • इस योजना के तहत कुल 68 हजार 54 बच्चों को लाभ मिलेगा।
  • सत्र 2022 में इस योजना का संचालन करने हेतु करीब 5173 बलवाडियों का शुभारंभ किया गया है, इसके साथ ही आने वाले सालों में राज्य के सभी क्षेत्रों में बलवाडियों खोल दी जाएंगे।
  • CG Balwadi Yojana के संचालन के लिए बच्चों की सामग्री को भी तैयार किया जा चुका है l इसके साथ ही बच्चे इस योजना का सही तरह से लाभ उठा सकें और खेल-खेल में रोचक तरीके से अध्यापन कर सकें, इसके लिए आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।

राज्य के स्कूलों में भी होगा Chhattisgarh Balwadi Yojana का संचालन

  • छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का संचालन राज्य के स्कूलों में भी होगा। स्कूल परिसर में भोजन अवकाश के 2 घंटे बाद बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • ऐसे स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा का निर्माण भी किया गया है, जोकि बच्चों के प्राथमिक तौर पर शैक्षणिक स्तर को सुधारने में मदद करेगी।
  • Balwadi Yojana Chhattisgarh  के संचालन से बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को बेहतर बनाना भी एक मील का पत्थर साबित होगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के 5 से 6 साल की आयु वाले समूह के 3 लाख 23 हजार 624 बच्चों में से 68 हजार 54 बच्चे इसी साल बलवाड़ी योजना के माध्यम से लाभ पा सकेंगे।

CG Balwadi Yojana Important Documents

  • छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज को लेकर सरकार द्वारा कोई निर्धारित जानकारी नहीं दी गई है। बस इतना ही बताया गया है कि बालवाड़ी योजना के लिए 5 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे इस योजना का पूरी तरह से लाभ उठा सकेंगे।
  • जैसे ही सरकार Balwadi Yojana Chhattisgarh का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी आवश्यक दस्तावेज को लेकर कोई जानकारी जारी करती है, उसकी जानकारी आपको सीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
  • CG Balwadi Yojana राज्य के बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ज्यादा मददगार होने वाली है । सरकार द्वारा बच्चपन से ही इस योजाना के तहत बच्चों को मानसिक, सामाजिक तौर से तैयार किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सके ।
  • बच्चों का भविष्य अच्छा हो इसके लिए सरकार द्वारा 1 लाख रुपए की राशि तक की स्वीकृति भी दी गई है।

FAQ’s for Chhattisgarh Balwadi Yojana 2022

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की शुरुआत कब हुई  थी?

Balwadi Yojana की शुरुआत शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर 2022 को की गई थी।

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की शुरुआत किसने की ?

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई है ।

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना किसके लिए है ?

इस योजना की शुरुआत प्रदेश के 5-6 आयु के बच्चों के लिए की गई है।

Chhattisgarh Balwadi Yojana के लिए Documents क्या होंगे ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा दस्तावेजों के लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है l इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चे ही लाभ उठा सकते है।

CG Balwadi Yojana से कितने बच्चों को लाभ मिलेगा ?

सत्र 2022 में राज्य के 5 से 6 साल की आयु वाले समूह के 323624 बच्चों में से 68054 बच्चों को इसी साल बलवाड़ी योजना का लाभ मिलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *